Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 20:56

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन भारत भूषण के कार्यकाल को बढ़ाना एक कार्यविधि संबंधी गलती कही जा रही है। एविएशन इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने वाले भारत भूषण को अचानक मंगलवार को पद से हटा दिया गया। ऐसा उनके कार्यकाल को कैबिनेट द्वारा बढ़ाए जाने के फैसले के एक हफ्ते बाद किया गया।
सरकार ने यह फैसला अचानक लिया गया है लेकिन इस फैसले की वजह साफ नहीं हो पाई है। सरकार की तरफ से भी इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं आया है।
माना जा रहा है कि डीजीसीए ने एयर इंडिया और किंगफिशर एयरलाइंस को अपने कर्मचारियों को वेतन देने का अल्टीमेटम दिया था और यही चेतावनी भारत भूषण को भारी पड़ी है। करीब एक हफ्ते पहले ही सरकार ने भारत भूषण का कार्यकाल इस साल के अंत तक बढ़ाया था, दिसंबर 2010 में भारत भूषण को डीजीसीए की कमान सौंपी गई थी।
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 20:56