Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 14:28

नई दिल्ली : एक सर्वेक्षण के अनुसार हाल ही के घोटालों का असर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई प्रवाह पर पड़ सकता है और इन पर काबू पाने के लिए कड़े कदमों की जरूरत है।
परामर्श फर्म ईवाई ने यह ऑनलाइन सर्वेक्षण ‘रिश्वत एवं भ्रष्टाचार: ग्राउंड रीयल्टी इन इंडिया’ मार्च तथा मई के दौरान कराया था जिसमें 200 वरिष्ठ कार्याधिकारियों ने भाग लिया।
इसमें कहा गया है कि जटिल प्रणाली सही तरीके से मंजूरी हासिल करने में अनिच्छा तथा अवांछित लाभ पाने की लालसा के कारण ही रिश्वत एवं भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है।
इसके अनुसार लगभग 83 प्रतिशत भागीदारों का मानना है कि हाल ही के घोटालों से देश में एफडीआई अंतर्प्रवाह पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
इनमें से आधे से अधिक भागीदार इस बात को लेकर सहमत हैं कि ‘सही तरीके से’ लाइसेंस या मंजूरी लेने की अनिच्छा के कारण ही रिश्वत तथा भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 14:28