Google के सीईओ को वोकल कॉर्ड में तकलीफ

Google के सीईओ को वोकल कॉर्ड में तकलीफ

Google के सीईओ को वोकल कॉर्ड में तकलीफसैन फ्रांसिस्को : गूगल के प्रमुख कार्यपालक अधिकारी लैरी पेज ने अपनी स्वर ग्रंथियों में एक दुर्लभ समस्या की बात जाहिर की है लेकिन उनका कहना है कि इससे गूगल के प्रति उनकी जिम्मेदारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस परेशानी की वजह से कई बार पेज को बोलने और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परेशानी के बावजूद इंटरनेट की सबसे प्रभावशाली कंपनी को चलाने के लिए वे फिट रहते हैं।

एक साल पहले आवाज खो देने वाले लैरी गूगल इंक के शेयरधारकों की जून में आयोजित बैठक और कंपनी की कमाई पर चर्चा करने के लिए जुलाई में हुई तिमाही बैठक में शामिल नहीं हो सके थे। उसके बाद से उनको लेकर एक रहस्य बना हुआ था। इस रहस्य को कल उनके गूगल प्लस के प्रोफाइल पर एक पूरे विस्तार से उजागर किया गया।

पिछले दो सालों से कंपनी के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी ने फिर भी यही कहा कि उनके साथ सब कुछ पूरी तरह ठीक नहीं है। 40 वर्षीय पेज ने कहा कि 14 साल पहले तेज ठंड के प्रभाव में आने के बाद उनकी बाईं स्वरग्रंथि लकवाग्रस्त हो गई। उस समय गूगल अपने शुरूआती दौर में था।

पेज कहते हैं कि पिछले साल ठंड के कारण दूसरी स्वरग्रंथि भी प्रभावित हो गई थी हालांकि उसमें अभी भी कुछ सक्रियता है।

पिछले साल पेज की अनुपलब्धता से निवेशकों के बीच अजीब से डर का माहौल था। यह डर उन निवेशकों में खास तौर पर था जिन्हें एप्पल इंक द्वारा सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की सेहत से जुड़ी समस्याओं की सही जानकारी देने से इंकार किया जाना याद था। जॉब्स ने कैंसर से मौत के छह सप्ताह पहले नौकरी से इस्तीफा दिया था। इससे पहले उन्होंने एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में दो मेडिकल लीव छुट्टियां ली थीं।

जब पेज को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हुईं तो गूगल ने महज इतना ही कहा कि पेज गले से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं और इससे उनके काम में कोई बाधा नहीं आएगी।

पेज को लेकर वाल स्ट्रीट की चिंता तब दूर हुई जब वह अक्तूबर में गूगल के ‘अर्निंग कॉल’ के दौरान सामने आए और सवालों के जवाब दिए। आवाज के बिना पेज ने रोबोट की मदद से गूगल के तीनों ‘अर्निंग कॉल’ में विस्तार से अपनी बात रखी। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, May 15, 2013, 09:54

comments powered by Disqus