Last Updated: Friday, April 12, 2013, 09:45
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: गूगल के एडवरटाइजिंग प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन को 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 544 करोड़ रुपये बतौर बोनस दिया है। यह बोनस उन्हें इसलिए दी गई ताकि वह गूगल को छोड़कर कहीं और नहीं जाए।
39 वर्षीय मोहन को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टि्वटर से नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन गूगल ने भारी भरकम बोनस देकर फिलहाल उन्हें रोक लिया है। नील के दिमाग के बलबूते गूगल को इस साल सात बिलियन डॉलर (लगभग 38110 करोड़ रुपए) कमाने की उम्मीद है।
नील के बारे में यह कहा जाता है कि उनमें टेक्नोलॉजी की समझ और उससे जुड़ी बिजनेस रणनीति की जबरदस्त पकड़ है। नील मोहन और उनकी पत्नी हेमा सरीम मोहन का सैन फ्रांसिस्को में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 5.2 मिलियन डॉलर है।
नील के करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से हुई। यहां उनको 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। 2008 में नील गूगल में उस समय शामिल हुए, जब उनकी पुरानी कंपनी डबल क्लिक को गूगल ने खरीद लिया। गूगल उन लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते जिनकी वजह से उसका कारोबार दिन दूना और रात चौगुना चमक रहा है।
First Published: Friday, April 12, 2013, 09:45