HDFC को 1,326 करोड़ का शुद्ध लाभ - Zee News हिंदी

HDFC को 1,326 करोड़ का शुद्ध लाभ



मुंबई : आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने मार्च, 2012 में समाप्त तिमाही में 1,326.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,141.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 29 फीसदी के इजाफे के साथ 4,884.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,774.1 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 11 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।

 

समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,122.6 करोड़ रुपये रहा है, जो 2010-11 में 3,534.9 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 17,332.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12,878.9 करोड़ रुपये थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 20:23

comments powered by Disqus