Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 18:33
नई दिल्ली : देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को फोर्ब्स एशिया की प्रतिष्ठित ‘फैब-50’ सूची में जगह दी गई है। यह बैंक सूची में शामिल 11 भारतीय कंपनियों में से एक है। इस सूची में चीन के बाद भारत दूसरे पायदान पर है। चीन की 23 कंपनियों को ‘फैब-50’ सूची में शुमार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस सूची में केवल 2 ही बैंक हैं और ये दोनों ही बैंक एचडीएफसी बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक भारत के हैं। सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजी व टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा मोटर्स और टाइटन इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 18:33