Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 14:29

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने इको बैंक ट्रांसनेशनल इनकारपोरेटड (अफ्रीका) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत इस महाद्वीप में भारतीय कंपनियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक के बयान में कहा गया है कि इस समझौते के तहत आईसीआईसीआई बैंक तथा इकोबैंक भारत तथा अफ्रीका में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेंगे। इकोबैंक अ्रफीका के 35 देशों में मौजूद है। इसमें कहा गया है कि भारतीय कंपनियों की अफ्रीकी महाद्वीप में रचि बढी है। भारत अ्रफीकी व्यापार एवं निवेश अवसर भी बढ़े हैं।
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 14:29