ICICI बैंक को 2,077 करोड़ का मुनाफा

ICICI बैंक को 2,077 करोड़ का मुनाफा

ICICI बैंक को 2,077 करोड़ का मुनाफानई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,077 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 25 फीसद अधिक है। ऋण तथा उंची ब्याज आमदनी की वजह बैंक के शुद्ध लाभ में इजाफा हुआ है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही बैंक ने 1,667 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 16,640 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,750 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक का ऋण 30 जून, 2012 तक 22 प्रतिशत बढ़कर 2,68,430 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2,20,693 करोड़ रुपये था। बैंक की जमा 17 फीसद बढ़कर 77,923 करोड़ रुपये रही। अप्रैल-जून की तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 32 प्रतिशत बढ़कर 3,193 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,411 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3.01 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2.61 फीसद पर था।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 1,815 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,332 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 22:33

comments powered by Disqus