Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 12:51
मुंबई : निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने ऋण और जमा दरों में 0.25 प्रतिशत की गुरुवार कटौती की। रिजर्व बैंक द्वारा दो दिन पहले नीतिगत ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने यह कदम उठाया है।
इस कटौती के बाद बैंक की आधार दर या ऋण पर ब्याज की न्यूनतम दर 0.25 प्रतिशत घटकर 9.75 प्रतिशत हो गया है जबकि प्रधान उधारी दर भी इतनी ही मात्रा में घटकर 18.50 प्रतिशत हो गयी है।
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने बयान में कहा, नकदी में स्थिति आसान होने के बाद हम पहले ही थोक जमा दरों में कुछ सुधार देख चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोष की लागत धीरे-धीरे कम होगी और अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हमने उधारी दरों में यह कटौती की है। बैंक ने कहा कि संशोधित आधार दर 23 अप्रैल से प्रभावी होगी।
इससे पहले, आईडीबीआई बैंक ने रिण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक समेत कई ने इसी प्रकार के कदम उठाने का संकेत दिया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही केंद्रीय बैंक ने अपनी रपो दर 0.50 प्रतिशत घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया। रेपो वह दर होती है जिस पर वह वाणिज्कि बैंकों की नकदी की तात्कालिक जरूत के लिए एकाध दिन के लिए उधार देता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 18:21