Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 18:24
मुंबई : निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने निजी कार बीमा पालिसीधारकों के लिए ‘सड़क पर सहायता कवर’ पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि इसके अंतर्गत वाहन खराब होने या दुर्घटना जैसी आपात स्थिति में पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस नए कवर के लिए प्रीमियम 99 रुपये से शुरू होगा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के प्रमुख (गारंटी एवं दावा) संजय दत्ता ने कहा, ‘इस नए कवर के तहत हम अपने उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से उत्पाद की पेशकश कर रहे हैं। इससे हमारे ग्राहकों को मोटर बीमा पालिसी का अधिकतम लाभ मिल सकेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 18:24