IDBI बैंक ने 771 करोड़ का मुनाफा कमाया - Zee News हिंदी

IDBI बैंक ने 771 करोड़ का मुनाफा कमाया

मुंबई : आईडीबीआई बैंक ने 31 मार्च, 2012 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 771 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 49 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 516 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया।

 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 6,856.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,700.65 करोड़ रुपए थी। चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 6.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,545 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,269 करोड़ रुपए रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 20:19

comments powered by Disqus