IMF ने ग्रीस के लिए मंजूर किए 4.3 अरब डॉलर

IMF ने ग्रीस के लिए मंजूर किए 4.3 अरब डॉलर

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने नकदी के संकट से जूझ रहे ग्रीस को 2.798 अरब स्पेशल ड्राविंग राइट्स (एसडीआर) देने को मंजूरी दी, जिनका मूल्य 4.3 अरब डॉलर के बराबर है। आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्डे ने बुधवार को कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि ग्रीस का आर्थिक सुधार कार्यक्रम सही दिशा में चल रहा है।

आईएमएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड ने ग्रीस के लिए चार वर्षीय एक्सटेंडेट फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) ऋण प्रबंधन के तहत इसकी आर्थिक स्थिति की दो समीक्षाएं कीं। ईएफएफ प्रबंधन को 15 मार्च, 2012 को मंजूरी मिली थी। यह आर्थिक संकट से जूझ रहे यूरोपीय देशों को वित्तीय सहायता देने से सम्बंधित संयुक्त पैकेज का हिस्सा है।

गौरतलब है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक, आईएमएफ तथा यूरोपीय आयोग ने वित्तीय संकटग्रस्त देशों को वित्तीय सहायत के तौर पर 310 अरब डॉलर की राशि देने का वादा किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 20:29

comments powered by Disqus