IMF में कोटा प्रणाली में सुधार चाहते हैं भारत, चीन

IMF में कोटा प्रणाली में सुधार चाहते हैं भारत, चीन

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कोटा सुधार की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी करने का आह्वान करते हुए भारत और चीन ने आज बहुपक्षीय ऋण एजेंसियों से कहा कि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था में मांग के विस्तार को देखते हुए अब विकसित देशों की सहायता बढाएं।

बीजिंग में हुई छठी चीन-भारत वित्तीय वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने वृहद आर्थिक नीतियों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर विभिन्न स्तरों पर आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रति इच्छा जाहिर की।

आईएमएफ में विकासशील देशों के मतों का अनुपात बेहतर करने और संस्था के संचालन में बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार जी-20 एजेंडे का प्रमुख हिस्सा रहा है। भारत का इस संस्थान में 2.44 प्रतिशत अमेरिकी के पास सर्वाधिक 17.69 प्रतिशत मताधिकार है। भारत चीन ने वैश्विक स्तर पर वृद्धि और रोजगार बढ़ाने के लिए जी-20 की नीतिगत पहलों को जल्दी लागू करने का आह्वान किया है।

बयान के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था की बुनियादी मजबूत है और देश सुधार प्रक्रिया को और दृढ़ करने के प्रति प्रतिबद्ध है। दोनों पक्षों ने ढांचागत सुधारों की दिशा में आपस में सहयोग के मौके तलाश करने पर सहमति जताई। बयान में कहा गया कि भारत सरकार लगातार विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार के लिए पहल कर रही है। इस संबंध में हाल में की गई समीक्षा के सरकार ने भी विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा बढ़ाई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 17:14

comments powered by Disqus