Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 23:15

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज कहा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण लेने की कोई जरूरत नहीं है। मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुब्बाराव ने कहा, इसका उत्तर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हमें आईएमएफ के पास जाना पड़े। उनसे यह पूछा गया था कि क्या देश भुगतान संतुलन की स्थिति से निपटने के लिये रिण हेतु आईएमएफ से संपर्क करने की योजना बना रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 23:15