Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 09:46
मुंबई: नागर विमानन मंत्री अजित सिंह द्वारा एयर इंडिया के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के साथ अगले सप्ताह श्रम संबंधी मामलों पर बैठक करने की पहल का स्वागत करते हुए हड़ताली पायलटों की यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने आज कहा वह आमंत्रण मिलने पर ही इसमें हिस्सा लेगी ।
आईपीजी के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता तौसीफ मुकद्दम ने कहा ‘ हम निश्चित तौर पर मंत्री द्वारा बुलाई बैठक में हिस्सा लेंगे। हालांकि हमें इस संबंध में औपचारिक संदेश नहीं मिला है।’ उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया प्रबंधन ने आईपीजी की मान्यता समाप्त कर दी है।
हालांकि यह साफ नहीं है कि आईपीजी को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया जाएगा या नहीं क्योंकि बिना 14 दिन पहले अनिवार्य नोटिस दिए हड़ताल पर जाने के कारण एयर इंडिया प्रबंधन ने इसकी मान्यता समाप्त कर दी है। यह पूछने पर कि क्या संगठन सरकार की बातचीत की ताजा पेशकश के मद्देनजर 10 दिन पुरानी हड़ताल खत्म करने पर विचार कर रहा है मुकद्दम ने कहा कि अब तक ऐसा कोई विचार नहीं है।
उन्होंने कहा ‘कर्मचारी संघों के साथ बैठक और हमारी हड़ताल दो अलग-अलग मुद्दे हैं। हम काम पर कैसे वापस जा सकते हैं जबकि प्रबंधन ने हमारे 71 पायलटों को बरखास्त कर दिया है।’
इससे पहले मंत्री ने कहा कि वह अगले एयर इंडिया के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के साथ बैठक करेंगे जिसमें करियर में प्रगति और वेतनमान से जुड़े मामले और धर्माधिकारी समिति की रपट पर विचार किया जाएगा। सिंह ने आज सुबह दिल्ली में कहा ‘मैं अगले सप्ताह एयर इंडिया के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के साथ बैठक कर रहा हूं जिसमें पदोन्नति समेत करियर में प्रगति से जुड़े मामलों पर बातचीत की जाएगी।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 15:22