IRCTC ने बुक किए रिकॉर्ड 5.02 लाख ई-टिकट| IRCTC

IRCTC ने बुक किए रिकॉर्ड 5.02 लाख ई-टिकट

IRCTC ने बुक किए रिकॉर्ड 5.02 लाख ई-टिकटनई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने शुक्रवार को 5 लाख से अधिक रेल ई-टिकट बुक किए। इससे पहले, पिछले वर्ष जुलाई में एक दिन में सर्वाधिक टिकट बुक कराए जाने का रिकार्ड था जो अब टूट गया है।

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा कि निगम ने कल 5.02 लाख ई-टिकट बुक किए। इससे पहले सात जुलाई को 4.96 लाख ई-टिकट बुक किए गए थे।

अधिकारी ने कहा कि यह रिकार्ड ऐसे समय बना है जब व्यस्त समय में तत्काल तथा त्योहारों के दौरान बुकिंग की समस्या को लेकर आईअरसीटीसी की आलोचना होती रही है।

हाल ही में आईआरसीटीसी ने वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए तथा साफ्टवेयर लाइसेंस तथा स्टोरेज एरिया नेटवर्क पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

उसने कहा कि हेक्सा कोर सर्वर (64जीबी रैम के साथ) से प्रणाली अब उन्नत हो गयी है। पूर्व में इसमें ड्यूल कोर सर्वर (8जीबी रैम) लगा था।

अधिकारी ने कहा,‘उक्त निवेश और प्रणाली के उन्नत होने से हम व्यस्त समय में तत्काल बुकिंग में 40 से 45 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 16:52

comments powered by Disqus