IRS अधिकारी सुधा शर्मा बनीं सीबीडीटी प्रमुख

IRS अधिकारी सुधा शर्मा बनीं सीबीडीटी प्रमुख

IRS अधिकारी सुधा शर्मा बनीं सीबीडीटी प्रमुखनई दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की वरिष्ठ अधिकारी सुधा शर्मा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए। सीबीडीटी आयकर विभाग का प्रशासनिक प्राधिकरण है और साथ ही देश में प्रत्यक्ष कर संग्रह के लिए शीर्ष निकाय है।

भारतीय राजस्व सेवा की 1976 बैच की अधिकारी सुधा शर्मा पूनम किशोर सक्सेना का स्थान लेंगी जो शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गर्इं। वह अभी तक 7 सदस्यीय सीबीडीटी में सदस्य (विधि एवं कंप्यूटरीकरण) के तौर पर काम कर रही थीं। शर्मा राष्ट्रीय राजधानी में आयकर विभाग में महानिदेशक (सतर्कता) के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। शर्मा ने ऐसे समय में सीबीडीटी प्रमुख का कार्यभार संभाला है जब सीबीडीटी और आयकर विभाग को सरकार ने 2013-14 के लिए 6.68 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह का जिम्मा सौंपा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 23:50

comments powered by Disqus