JLR ने लॉन्च की 1.61 करोड़ की स्पोर्ट्स कार-JLR launch sports car of 1.61 million

JLR ने लॉन्च की 1.61 करोड़ की स्पोर्ट्स कार

JLR ने लॉन्च की 1.61 करोड़ की स्पोर्ट्स कारमुंबई: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपनी स्पोर्ट्स कार एफ टाइप पेश की जिसकी मुंबई में कीमत 1.61 करोड़ रपए होगी। साथ वह भारत में और अधिक माडल को असेंबल करने पर विचार कर रही है।

जैगुआर एफ टाइप दो किस्मों में उपलब्ध है। 5000 सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप वी-8एस माडल की कीमत 1.61 करोड़ रपए होगी जबकि 3000 सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप एस की कीमत 1.37 करोड़ रपए होगी।

जैगुआर लैंड रोवर इंडिया के उपाध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि एफ टाइप का पेश किया जाना जैगुआर के लिए महत्वपूर्ण है। इससे भारत में जैगुआर ब्रांड का आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में स्पोर्ट्स कार का बाजार बहुत छोटा है ऐसे में जेएलआर बहुत अधिक संख्या में बिक्री की उम्मीद नहीं कर रही है।

सूरी ने कहा ‘एफ टाइप पेश करने के पीछे उद्देश्य अधिक संख्या में बिक्री नहीं बल्कि प्रौद्योगिकी पेश करना है और इसके आकषर्ण की आड़ में अन्य उत्पादों को फायदा पहुंचाना।’ यह पूछने पर कि क्या जेएलआर भारत में लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 और जैगुआर एक्सएफ सीडान के अलावा और माडल असेंबल करने पर विचार कर रही है उन्होंने कहा ‘हां हम लगातार ऐसे मौकों का आकलन कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 18:24

comments powered by Disqus