LG का 2013 में 20% कारोबार वृद्धि का लक्ष्य

LG का 2013 में 20% कारोबार वृद्धि का लक्ष्य

नई दिल्ली : टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनी एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने 2013 में अपनी आमदनी में 20 फीसद वृद्धि का लक्ष्य रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि उसके घरेलू उपकरण खंड के बेहतर प्रदर्शन से बिक्री में उल्लेखनीय इजाफा होगा।

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वान ने कहा, ‘‘2012 में कंपनी के कारोबार में वृद्धि एक अंक में रहेगी। इस साल हम विभिन्न वर्गों में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश भी करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हमें अपने कुल कारोबार में 20 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है। हमारे मजबूत पोर्टफोलियो तथा घरेलू उपकरणों का बिक्री में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।’’ क्वान ने कहा कि इस साल कंपनी के कारोबार में रेफ्रिजरेटर वर्ग की हिस्सेदारी बढ़कर 5,300 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी, जो 2012 में साल 4,570 करोड़ रुपये रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 15:54

comments powered by Disqus