Last Updated: Friday, March 9, 2012, 10:18
मुंबई : देश का सबसे बड़ा जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स का शेयर शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में 34 प्रतिशत के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। बाजार में सूचीबद्ध होने के कुछ ही मिनटों में यह 1,400 रुपये का स्तर पार कर गया। कंपनी ने कहा कि वह अपने शेयरों को नेशनल स्टाक एक्सचेंज में उचित समय पर सूचीबद्ध कराने पर विचार करेगी।
एमसीएक्स के वाइस चेयरमैन जिग्नेश शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एनएसई पहले से ही एमसीएक्स की शेयरधारक है और एनएसई में सूचीबद्धता अगला कदम होगा। शाह ने कहा कि समूह की कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज पहले से ही एनएसई में सूचीबद्ध है।
यद्यपि एमसीएक्स ने केवल बीएसई में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने की पेशकश की थी, एनएसई ने सात मार्च को देर रात जारी एक सकरुलर में कहा कि उसने भी अपने एक्सचेंज में एमसीएक्स के शेयरों को कारोबार के लिए शामिल कर लिया है। नियमों के तहत एक एक्सचेंज को ‘कारोबार वर्ग की मान्य प्रतिभूतियों’ की सूची में एक शेयर को जोड़ने की अनुमति है, भले ही एक कंपनी ने उस शेयर में कारोबार के लिए स्वयं आवेदन न किया हो।
बाजार खुलने से पहले लगाई गई बोली में एमसीएक्स के शेयरों के लिए 1,032 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ मूल्य से 40 प्रतिशत उंचे भाव पर बोली लगाई गई जो 1,450 रुपये के उंचे स्तर को छू गया। हालांकि, सूचीबद्ध होने पर बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 1,387 रुपये के भाव पर खुला और 1,420 रुपये के भाव तक गया।
वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज में एमसीएक्स का शेयर 1,408 रुपये पर खुला और 10.15 बजे तक यह 1,428.25 रुपये की उंचाई तक गया। एमसीएक्स शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला देश का पहला एक्सचेंज है। साथ ही यह नए सेबी नियमों के तहत बाजार में सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 15:48