Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 15:02
नई दिल्ली : देश के शीर्ष जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पहले दिन 91 प्रतिशत अभिदान मिला। किसी भारतीय एक्सचेंज के पहले आईपीओ के प्रति खुदरा और संस्थागत निवेशकों का अच्छा समर्थन देखने को मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए पहले ही दिन 1.5 गुना अभिदान मिला। इस वर्ग में 300 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।
वहीं संस्थागत निवेशकों के वर्ग में पहले दिन 74 प्रतिशत अभिदान मिला। इस वर्ग में 150 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। एमसीएक्स का आईपीओ के जरिये 663 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। एंकर निवेशकों को पहले ही 100 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर आईपीओ के लिए पहले दिन 500 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।
यह 2012 का पहला आईपीओ है। बुधवार को खुलने के बाद आईपीओ 24 फरवरी को बंद होगा। एमसीएक्स ने आईपीओ के लिए 860 से 1,032 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा है।
पहले दिन निवेशकों ने कुल 50 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। यह कुल 55 लाख शेयरों का 90.7 प्रतिशत है। 12 एंकर निवेशकों को कल मूल्य दायरे के उपरी स्तर पर 9.27 लाख शेयर आवंटित किए गए। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 64,27,378 शेयर है। निवेश बैंकरों ने कहा कि बोलियां ज्यादातर मूल्य दायरे के उपरी स्तर पर प्राप्त हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:32