Last Updated: Monday, May 6, 2013, 13:20

मुंबई : नवीनतम शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स ने इस साल मार्च में 30.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो इससे पिछले महीने के महज ढाई करोड़ रुपये के कारोबार का 12 गुना से अधिक है।
बाजार नियामक सेबी ने अपनी ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा कि एमसीएक्स-एसएक्स का मासिक कारोबार मार्च, 2013 में कई गुना बढ़कर 30.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, 11 मई को शेयरों में लाइव ट्रेडिंग शुरू करने वाला एमसीएक्स.एसएक्स नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बीएसई से काफी पीछे है।
एनएसई का मासिक कारोबार 2.12 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बीएसई का मासिक कारोबार 39,745 करोड़ रुपये है। इस बीच, एमसीएक्स-एसएक्स में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 28 मार्च, 2013 तक ढाई प्रतिशत घटकर 61.96 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह बाजार पूंजीकरण नकद खंड में रहा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 13:04