Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 17:08

वाशिंगटन : अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान जल्दी ही भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा दे देगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से दोनों पड़ोसी देशों के बीच कारोबारी संबंधी मजबूत होने का रास्ता साफ होगा।
निरूपमा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमें आश्वस्त किया है कि वह भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा देने जा रहा है। हम इसकी औपचारिक घोषणा और उसके क्रियान्वयन का इंतजार कर रहे हैं। इससे निश्चित रूप से न केवल विश्वास बढ़ेगा बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध और प्रगाढ़ होने का रास्ता साफ होगा।’
वाशिंगटन स्थित चर्चित शोध संस्थान ‘सेंटर फार स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ (सीएसआईएस) में ‘2013 में अमेरिका-भारत आर्थिक एजेंडा’ विषय पर सवालों का जवाब दे रही थी।
उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दो करीबी पड़ोसी हैं। हमारे बीच जो भी मतभेद हों, पर हम बुनियादी तथ्यों की अनदेखी नहीं कर सकते। हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया फिर से शुरू की है और उस प्रक्रिया का प्रमुख हिस्सा यह है कि हम दोनों देशों के बीच बेहतर व्यापार संबंध कैसे बना सकते हैं। और पिछले 18 महीने में इस संदर्भ में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।’
राजदूत ने कहा कि कारोबारी समुदाय खासकर पाकिस्तानी व्यापारियों की भारत के साथ व्यापार खोले जाने की काफी इच्छा है। उन्होंने कहा, ‘यह खुद में बेहद उत्साहवर्धक है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 17:08