MTNL ने शुरू की वीडियो टेलीफोनी सेवा

MTNL ने शुरू की वीडियो टेलीफोनी सेवा

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर को एमटीएनएल की नई वीडियो टेलीफोनी सेवा का विस्तार मोबाइल फोनों तक करने की संभावना तलाशने को कहा है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट टेलीफोनी सुविधा की अनुमति फिलहाल नहीं होगी।

एमटीएनएल की ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी पर आधारित वीडियो टेलीफोनी सेवा की शुरुआत करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘मैंने सचिव से अभी आग्रह किया है कि वह इसे मोबाइल फोन से भी जोड़ें।’ सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने एमटीएनएल के लैंडलाइन या फाइबर नेटवर्क के जरिये कॉल्स की सुविधा शुरू की है। एमटीएनएल के प्रबंध निदेशक एके गर्ग ने कहा कि लोगों को वीडियो कॉल करने के लिए पर्सनल कंप्यूटरों की जरूरत नहीं होगी।

देश में मौजूदा नियमों के अनुसार लोगों को वाइस या वीडियो कॉल एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर ही करने की अनुमति है। लेकिन कंप्यूटर से मोबाइल फोन पर कॉल करने की अनुमति नहीं है। इस कार्यक्रम के बाद सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि इंटरनेट टेलीफोनी नीति का हिस्सा है। यह तत्काल नहीं होगा, इसमें कुछ समय लगेगा।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 18:44

comments powered by Disqus