Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 21:30

मुंबई : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने शनिवार को कहा कि सरकार वृहद ढांचागत परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देने के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश बोर्ड (एनआईबी) को अगले दो-तीन सप्ताह में मंजूरी दे सकती है।
यहां ईटी अवार्ड समारोह में अहलुवालिया ने कहा,‘एनआईबी के लिए कैबिनेट नोट का मसौदा तैयार है। कुछ मंत्रालयों ने इस पर आपत्ति की है, इसलिए उन मुद्दों को हल करने की प्रक्रिया जारी है। मेरा अनुमान है कि यह जल्द ही कैबिनेट के समक्ष आएगा। जल्द का मतलब सप्ताह-दो सप्ताह।’
एनआईबी गठित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा,‘हमें अति महत्वपूर्ण प्रणाली की जरूरत है। हमें लगता है कि मौजूदा प्रणाली बेकार हो चुकी है। वित्त मंत्री ने एनआईबी का गठन कर एक खास तरीके से उसे करने का सुझाव दिया है।’(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 21:30