नोकिया का 41 मेगापिक्सल वाला लूमिया स्मार्टफोन लॉन्च-Nokia Lumia 1020 with 41-MP camera Launch

Nokia ने उतारा 41 मेगापिक्सल वाला लूमिया 1020

Nokia ने उतारा 41 मेगापिक्सल वाला लूमिया 1020न्यूयार्क: फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया। इस स्मार्टफोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कंपनी ने कहा है कि इस माडल से इमेजिंग में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।

नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन इलॉप ने कहा कि लूमिया 1020 से तस्वीरों को नया अर्थ मिलेगा और इमेजिंग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है जिससे वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं। नोकिया लूमिया 1020 की बिक्री अमेरिका में 26 जुलाई से शुरू करेगी। इसकी कीमत 299.99 डालर (लगभग 17,890 रुपये) है।

First Published: Friday, July 12, 2013, 08:34

comments powered by Disqus