Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 19:11

नई दिल्ली : रेंज का विस्तार करते हुए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने 625 के साथ अपना प्रमुख हैंडसेट माडल 925 भारत में गुरुवार पेश किया। आज की तारीख में कंपनी का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है। कंपनी ने 28 से 25 साल के आयुवर्ग के लोगों को लक्ष्य कर यह स्मार्टफोन पेश किया है।
लूमिया 625 की कीमत 19,999 रपये है और फोन बाजार में 3 से 4 दिन में उपलब्ध होगा। ल्यूमिया 925 बाजार में पहले से उपलब्ध है जिसकी कीमत 33,499 है।
नोकिया इंडिया के निदेशक (विपणन) विराल ओजा ने विश्व में भारत को तीसरा प्रमुख बाजार बताया और कहा कि हमने 18 महीने में 12 ल्यूमिया हैंडसेट पेश किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी 18 से 25 आयु वर्ग के समूह को लक्ष्य कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 19:11