Last Updated: Friday, September 6, 2013, 14:55
जमशेदपुर : न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने अगले दो दशक में अपनी परमाणु उर्जा क्षमता दस गुना तक बढ़ाकर 60,000 मेगावाट पहुंचाने की योजना बनाई है।
परमाणु उर्जा विभाग के लोक जागरूकता प्रभाग के प्रमुख एस.के. मल्होत्रा ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनपीसीआईएल की विभिन्न परियोजनाएं लागू होने के विभिन्न चरणों में हैं जिसमें निर्माण, नियोजन व प्रस्ताव शामिल हैं। मल्होत्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एनपीसीआईएल की योजना 2032 तक अपनी मौजूदा क्षमता में 60,000 मेगावाट जोड़ने की है। वर्तमान में 20 रिएक्टरों द्वारा महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश व गुजरात में 4,780 मेगावाट परमाणु बिजली पैदा की जाती है।
उन्होंने कहा कि कई रिएक्टर निर्माणाधीन हैं जिसमें तमिलनाडु के कुडनकुलम स्थित 1000 मेगावाट के दो संयंत्र शामिल हैं। कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के रिएक्टर की दूसरी इकाई अगले साल जून तक परिचालन में आ जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 14:55