Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 16:55
नई दिल्ली : नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने शेयरों में कारोबार के लिहाज से जून में विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार का तमगा फिर से हासिल कर लिया है। वर्ल्ड फेडरेशन आफ एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के मुताबिक 2013 के प्रथम तीन महीने में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखने के बाद एनएसई अप्रैल व मई में दूसरे पायदान पर आ गया था।
बीते माह शेयरों के कारोबार में 9.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद एनएसई ने अपने प्लेटफार्म पर कुल 11.2 करोड़ शेयरों का कारोबार दर्ज किया जिससे वह डब्ल्यूएफई में सूचीबद्ध 50 शेयर बाजारों में अव्वल पायदान पर पहुंच गया। जून में एनएसई के बाद दूसरे पायदान पर न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज यूरोनेक्स्ट और तीसरे पायदान पर नास्डैक ओएमएक्स रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 16:55