NTPC शेयरों के लिए लगी सीमा से अधिक बोली -NTPC share sale over-subscribed; Govt to garner over Rs 11,500 cr

NTPC शेयरों के लिए लगी सीमा से अधिक बोली

NTPC शेयरों के लिए लगी सीमा से अधिक बोली नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की शेयर बिक्री को गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले ही सीमा से अधिक अभिदान मिल चुका था और इसके साथ ही इस बिक्री से सरकार को 11,400 करोड़ रुपये की राशि मिलना पक्का हो गया है। चालू वित्त वर्ष में यह सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार का सबसे बड़ा विनिवेश है।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सुबह शुरू हुई शेयरों की नीलामी के तहत तीन बजकर 5 मिनट तक 84.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं, जबकि बिक्री के लिए कुल 78.32 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी।

सभी वैध बोलियां में औसतन 145.46 रुपये प्रति शेयर का दाम लगाया गया है। इस मूल्य पर सरकार को कुल 11,392 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। सरकार ने एनटीपीसी के 9.5 प्रतिशत शेयरों की शेयर बाजार के जरिए नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य कीमत 145 रुपये प्रति शेयर तय की थी।

बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर पिछले स्तर से ढाई प्रतिशत गिरकर 148.50 रुपये में बिक राहा था। करीब 43.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां 100 प्रतिशत मार्जिन के साथ मिली हैं। ऐसे मामलों में बोली लगाने वाला व्यक्ति बाद में चाहे तो बोली वापस भी ले सकता है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शून्य प्रतिशत मार्जिन के साथ करीब 40.56 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई । (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 18:05

comments powered by Disqus