Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 19:58

नई दिल्ली : सरकार बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी में अपनी 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश 7 फरवरी को करेगी। इससे सरकार को 12,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। विनिवेश सचिव रवि माथुर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई वाले विनिवेश पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने एनटीपीसी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी के शेयरों की बिक्री 7 फरवरी को की जाएगी।’’ यह पूछे जाने पर इस विनिवेश से सरकार को कितनी राशि जुटने की उम्मीद है, माथुर ने कहा कि यह करीब 12,000 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने बताया कि फ्लोर मूल्य या न्यूनतम पेशकश मूल्य कल शेयर बाजारों में अधिसूचित किया जाएगा।
सरकार की योजना बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये एनटीपीसी के 78.32 करोड़ शेयर या 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। फिलहाल कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 84.50 प्रतिशत है। बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर आज 0.16 प्रतिशत चढ़कर 155.60 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा मूल्य पर सरकार को एनटीपीसी में हिस्सेदारी बिक्री से 12,100 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
सरकार ने पिछले महीने एनटीपीसी की हिस्सेदारी बिक्री के लिए सिटीग्रुप, एसबीआई कैपिटल मार्केट तथा मॉर्गन स्टेनले को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है। विनिवेश विभाग ने हाल में नीलामी मार्ग के जरिये ऑयल इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया पूरी की है। इससे सरकार को 3,141 करोड़ रुपये की राशि जुटाने में मदद मिली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रमों में शेयर बिक्री से अभी तक 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 19:58