PF खातों का ऑनलाइन हस्तांतरण अगले सप्ताह से होगा शुरू

PF खातों का ऑनलाइन हस्तांतरण अगले सप्ताह से होगा शुरू

PF खातों का ऑनलाइन हस्तांतरण अगले सप्ताह से होगा शुरूनई दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस महीने के अंत तक पीएफ खाते का ऑनलाइन हस्तांतरण सुविधा शुरू करने की तैयारी की है। इससे हर साल उन 13 लाख से अधिक अंशधारकों को लाभ होगा जिन्हें इस सबके कारण काफी समय गंवाना पड़ता है।

घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इस सेवा के ऑनलाइन परीक्षण से ईपीएफओ को बहुत उत्साजनक परिणाम मिले हैं और वह इस महीने के अंतिम सप्ताह के दौरान सेवा शुरू करने की स्थिति में होगा। उसने कहा कि ईपीएफओ सोमवार से सेवा का ‘लाइव’ प्रशिक्षण करेगा जहां कुछ चुनिंदा प्रतिष्ठानों के कुछ कर्मचारियों को अपने हस्तांतरण दावों को ऑनलाइन दाखिल करने की अनुमति दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने नियोक्ताओं के डिजिटल हस्ताक्षरों का पंजीकरण 25 जुलाई से शुरू किया था और उसे नियोक्ताओं विशेषकर प्रौद्योगिकी में सिद्ध कंपनियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह सेवा शुरू होते ही अंशधारक अपने नियोक्ताओं के माध्यम से हस्तांतरण दावों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ईपीएफओ ने इस उद्देश्य से एक केंद्रीय मंजूरी गृह की स्थापना की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 15:05

comments powered by Disqus