Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 17:57

चेन्नई : डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि रुपये की विनिमय दर को लेकर उसका कोई लक्ष्य नहीं है और इसमें उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए वह सभी उपाय करेगा।
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा विनियम दर का कोई लक्ष्य नहीं है। हम मुद्रा में उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं।’ आज दोपहर के समय रुपया 60.28 प्रति डालर पर चल रहा था।
सुब्बाराव ने कहा, ‘हम रुपये में उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए अपने पास उपलब्ध उपायों का इस्तेमाल करते हैं।’ सुब्बाराव का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि 26 जून को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 60.76 प्रति डॉलर तक आ गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 17:57