Last Updated: Monday, February 20, 2012, 14:39

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस नियामक पीएनजीआरबी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और सार्वजनिक क्षेत्र की गेल इंडिया जैसी कंपनियों से प्राकृतिक गैस की बिक्री पर विपणन मार्जिन तय करने का आधार बताने को कहा है।
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम यह समझना चाहते हैं कि वे मार्जिन कैसे तय करते हैं। हमने कंपनियों को 5 मार्च तक ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड गैस के विपणन में शामिल लागत जैसे आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद ही विपणन मार्जिन की मात्रा व वैधता पर निर्णय करेगा।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने 26 दिसंबर को पीएनजीआरबी को गैस विक्रेताओं द्वारा वसूले जाने वाले विपणन मार्जिन की मात्रा तय करने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 20:09