RINL का कारोबार 22% बढ़कर हुआ 1465 करोड़ रुपए--RINL February turnover up 22% to Rs 1,465 cr

RINL का कारोबार 22% बढ़कर हुआ 1465 करोड़ रुपए

RINL का कारोबार 22% बढ़कर हुआ 1465 करोड़ रुपएनई दिल्ली : राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) का करोबार फरवरी में 22 फीसद बढ़कर 1,465 करोड़ रुपए हो गया जबकि फरवरी के आखिरी चार दिनों में कंपनी का उत्पादन बाधित रहा था।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा ‘‘इस महीने के दौरान 3.93 लाख टन की बिक्री और 1,465 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जो चालू वित्त वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।’’ उन्होंने कहा कि मांग में कमी के कारण इस्पात की कीमत कम करनी पड़ी इसलिए कारोबार बढ़ने का कंपनी के मुनाफे पर असर नहीं हो पाया।

इस बीच दो दिन की देशव्यापी हड़ताल और चार दिन उत्पादन बाधित रहने के कारण आरआईएनएल का उत्पादन उल्लेखनीय रूप से प्रभावित रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 18:37

comments powered by Disqus