Last Updated: Friday, November 23, 2012, 13:41
नई दिल्ली : राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने आज कहा कि सरकार ने ‘नवरत्न’ का उसका दर्जा और एक साल के लिए बढ़ाया है। नवरत्न कंपनियों को ज्यादा स्वायत्तता होती है। आरआईएनएल ने एक बयान में कहा, ‘आरआईएनएल में भरोसा जाहिर करते हुए भारत सरकार ने और एक साल यानी नवंबर 2013 तक के लिए आरआईएनएल को मिला नवरत्न का दर्जा बढ़ा दिया है।’
आरआईएनएल को 16 नवंबर 2010 को इस शर्त के लिए नवरत्न का दर्जा दिया गया था कि उसके शेयर दो साल के अंदर सूचीबद्ध होंगे। हालांकि काफी कोशिश के बावजूद आरआईएनएल के शेयर कई वजहों से सूचीबद्ध नहीं हो सके। इन वजहों में बाजार का ठीक न होना भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 13:41