Last Updated: Friday, August 10, 2012, 14:56

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 137 प्रतिशत बढ़कर 3,752 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बैंक की बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चिंता की वजह हैं। बैंक ने 2011.12 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,583 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल गैर.निष्पादित आस्तियां यानी समय से वसूल नहीं हुआ कर्ज बढ़कर उसके ग्राहकों पर बकाया कुल ऋण राशि के 2.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष की इसी अवधि में एनपीए 1.61 प्रतिशत थी।
एनपीए में इस तरह की वृद्धि से साफ लगता है कि बैंक के ऋण कारोबार पर अर्थव्यवस्था की नरमी का असर पड़ा है।
बैंक की कुल आय 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में 16.89 प्रतिशत बढ़कर 32,415 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27,732 करोड़ रुपये थी।
एसबीआई के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद बंबई शेयर बाजार का इसका शेयर भाव 1,900 रुपये के आसपास रहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 14:56