Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 17:30
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क घटाकर लगभग आधा कर दिया है। एसबीआई के इस कदम के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक भी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं।
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क 20,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया है। वहीं 30 से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क 10,000 रुपये से घटाकर 6,500 रुपये किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि नया शुल्क ढांचा 11 जनवरी से लागू है। हालांकि उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये से कम के आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क की दर ऋण राशि का 0.25 प्रतिशत पर कायम रहेगी। बैंक ने कहा कि आवास ऋण उत्पादों को बढ़ावा देने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों से ऋण राशि का 0.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क लेते हैं। इसी तरह बैंक आफ बड़ौदा ऋण राशि का 0.4 प्रतिशत या अधिकतम 50,000 रुपये तक का प्रोसेसिंग शुल्क लेता है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया 25 से 75 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर 20,000 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लेता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 23:15