Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 12:41

मुंबई : आरबीआई की मध्य तिमाही समीक्षा से एक दिन पहले देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी आधार दर या न्यूनतम ऋण दर बढ़ाकर 9.80 प्रतिशत कर दी।
बैंक ने एक बयान में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने आधार दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 9.80 प्रतिशत सालाना कर दिया है जो इससे पहले 9.70 प्रतिशत थी। खुदरा आवधिक जमा दर को बढ़ा दिया गया है।
एसबीआई सार्वजनिक क्षेत्र का पहला प्रमुख बैंक जिसने जुलाई में आरबीआई द्वारा नकदी कम करने की पहल की घोषणा के बाद ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। यह पहल मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा से एक दिन पहले की गई है।
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आश्चर्यजनक तौर पर प्रोत्साहन जारी रखने के लिए फैसले से आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के लिए समावेशी पहल करने की गुंजाइश पैदा हुई है। एसबीआई ने वाहन और आवास ऋण पर मार्जिन 0.20 प्रतिशत बढ़ा जो नए ऋणदाताओं पर लागू होगी। बैंक ने बेंचमार्क मुख्य ऋण दर जो ब्याज दर के आकलन की पुरानी प्रक्रिया है, को 14.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.55 प्रतिशत कर दिया है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी आज से लागू है।
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला पिछली शाम हुई परिसंपत्ति देनदारी समिति की बैठक में लिया गया। अधिकारी ने कहा कोष की लागत बढ़ी है और त्योहारी मौसम में यह दबाव और बढ़ेगा जबकि नकदी की जरूरत बढ़ती है। नई दर के मुताबिक 30 लाख रुपये से कम का आवास ऋण 10.10 प्रतिशत पर मिलेगा जो पहले 9.95 प्रतिशत था जबकि वाहन ऋण की ब्याज दर बढ़कर 10.75 प्रतिशत हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 12:41