SBI ने जमा दरें एक फीसदी तक घटाई - Zee News हिंदी

SBI ने जमा दरें एक फीसदी तक घटाई

दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कमी के बाद बैंकों द्वारा जमा दरों में कमी का क्रम जारी है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सावधि जमाओं में एक प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की।

 

एसबीआई ने हालांकि बेंचमार्क उधारी दर में किसी तरह की कटौती की संभावना को खारिज करते हुए कहा है कि उसकी दर उद्योग जगत में सबसे कम है। एसबीआई की आधार दर या न्यूनतम उधारी दर दस प्रतिशत है। एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि उसने छोटी सावधि जमा दरों में 0.25 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक की कटौती का फैसला किया है। यह कटौती अलग अलग अवधियों के लिए है।

 

बैंक ने हालांकि 180 दिन की सावधि जमा योजना पर ब्याज दर को मौजूदा सत प्रतिशत से बढाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है। नयी दरें 24 अप्रैल से प्रभावी होंगी। एसबीआर्ठ के मुख्य महाप्रबंधक सुनील पंत ने बताया कि बैंक ने 7-179 दिन की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर को 0.75 प्रतिशत घटाकर 7.25 प्रतिशत किया है। इसी तरह 181 दिन से एक साल की सावधि जमाओं पर ब्याज दर अब मौजदूा आठ प्रतिशत से 0.5 प्रतिशत कम तथा 1-3 साल की सावधि जमाओं पर ब्याज दर मौजूदा 9.5 प्रतिशत से 0.5 प्रतिशत कम यानी नौ प्रतिश्ता रहेगी।

 

भातरीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह रेपो दर को 0.5 प्रतिशत घटाकर आठ प्रतिशत किया था। इसके बाद आईसीआईसीआईआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक अपनी उधारी व जमा ब्याज दरें घटा चुका है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 20:37

comments powered by Disqus