SBI, रिलायंस के जीवन बीमा प्रीमियम में कमी

SBI, रिलायंस के जीवन बीमा प्रीमियम में कमी

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान जीवन बीमा उद्योग के प्रीमियम संग्रहण में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और एसबीआई लाईफ तथा रिलायंस लाईफ जैसी प्रमुख कंपनियों की प्रीमियम आय घटी। बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों के अनुसार 2012-13 के दौरान जीवन बीमा उद्योग का कुल प्रीमियम संग्रहण 1,07,011 करोड़ रुपये रहा जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में छह प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। इस उद्योग में 24 कंपनियां शामिल हैं।

इस दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम आय वाली 7 बड़ी निजी कंपनियों में से एसबीआई लाईफ की प्रीमियम आय 2012-13 के दौरान 20 प्रतिशत घटकर 5,184 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस की प्रीमियम इस दौरान 23.92 प्रतिशत घटकर 1,376.58 करोड़ रपये रह गई।

एलआईसी का प्रीमियम संग्रहण इस दौरान 6.4 प्रतिशत घटकर 76,246 करोड़ रुपये रह गया। इसी अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल तथा बिड़ला सनलाईफ की प्रीमियम आय क्रमश: 5.2 प्रतिशत तथा 4.6 प्रतिशत घटी। वहीं एचडीएफसी स्टेंडर्ड लाईफ तथा बजाज एलायंज की प्रीमियम आय में इस दौरान क्रमश: 15.7 प्रतिशत तथा 10.2 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:24

comments powered by Disqus