SBI सहित 2 अन्य ने घटाई ब्याज दर

SBI सहित 2 अन्य ने घटाई ब्याज दर

SBI  सहित 2 अन्य ने घटाई ब्याज दरमुंबई : रिजर्व बैंक की तिमाही समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती के बाद बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ग्राहकों को मकान और वाहनों के लिए सस्ते कर्ज की शुरुआत हो गई है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में विभिन्न बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत अंक तक की कटौती की घोषणा की है। स्टेट बैंक ने कर्ज पर जहां ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक ने वाहन तथा कुछ दूसरी श्रेणियों में ब्याज दरों में 0.25 से लेकर 0.50 प्रतिशत कमी की घोषणा की है।

रिजर्व बैंक की तीसरी तिमाही मौद्रिक समीक्षा घोषित होने के बाद कल सार्वजनिक क्षेत्र की आईडीबीआई बैंक और रॉयल बैंक स्कॉटलैंड (आरबीएस) ने कर्ज दरों में क्रमश: 0.25 प्रतिशत और 0.75 प्रतिशत कटौती कर दी।

भारतीय स्टेट बैंक ने मौद्रिक समीक्षा के एक दिन बाद बुधवार को अपनी आधार दर 0.05 प्रतिशत कम करके 9.70 प्रश्तिात कर दी। बैंक की नई आधार दर 4 फरवरी से प्रभावी होगी।

स्टेट बैंक की संपत्ति एवं देनदारी समिति की आज हुई बैठक के बाद स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘इस कटौती के जरिए हमने रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में कटौती से जितना फायदा मिला उससे कुछ ज्यादा लाभ ग्राहकों का दिया है।’

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कार ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों के कर्ज पर आधा प्रतिशत कमी की है। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों के कर्ज पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती होगी। नई दरें एक फरवरी से प्रभावी होंगी।

जर्व बैंक ने मंगलवार को घोषित तीसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत और नकद आरक्षित अनुपात में भी 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी। रेपो दर में कटौती से जहां बैंकों के धन की लागत कम होगी वहीं सीआरआर में कटौती से बैंकों के पास अतिरिक्त धन उपलब्ध होगा।

मुंबई स्थित एचडीएफसी बैंक वर्तमान में कार रिण 10.75 प्रतिशत से लेकर 11.75 प्रतिशत के बीच उपलब्ध कराता है। ब्याज दरों में कटौती के बाद 36 माह से लेकर 60 माह की अवधि का यह कर्ज 10.5 से लेकर 11.5 प्रतिशत के बीच उपलब्ध कराया जायेगा।

दोपहिया वाहनों के मामले में दिये जाने वाले कर्ज पर अब ब्याज की दर 19.25 से लेकर 22.25 प्रतिशत के दायरे में होगा। वाणिज्यिक वाहनों के मामले में कर्ज पर ब्याज की नई दर 11 प्रतिशत के आसपास होगी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों के मामले में अब 14 प्रतिशत के बजाय 13.75 प्रतिशत की दर से बयाज देना होगा। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 30, 2013, 23:16

comments powered by Disqus