SMS के लिए SBI हर साल वसूलेगी 60 रुपए

SMS के लिए SBI हर साल वसूलेगी 60 रुपए

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को बैंक से एसएमएस अलर्ट के लिए अब सालाना 60 रुपये का भुगतान करना होगा। माना जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक भी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं।

एसबीआई ने कहा, ‘जून, 2013 को समाप्त तिमाही से सेवा कर सहित प्रति तिमाही 15 रपये का एसएमएस शुल्क वसूला जाएगा।’ देश के सबसे बड़े बैंक ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह शुल्क क्या सिर्फ विशेष अलर्ट के लिए होगा या फिर नियामकीय दिशानिर्देश के तहत डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर भी लागू होगा।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक पहले ही अपने ग्राहकों से 60 रुपये सालाना का एसएमएस अलर्ट शुल्क (सेवा कर शामिल नहीं) वसूल रहे हैं। फिलहाल सेवा कर की राशि में 12 प्रतिशत सेवा कर तथा 3 प्रतिशत शिक्षा उपकर शामिल है। कोटक महिंद्रा बैंक एसएमएस अलर्ट और अपडेट के लिए अपने ग्राहकों से तिमाही आधार पर 25 रुपये वसूलता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 15:36

comments powered by Disqus