TCS ने किया 24000 लोगों का कैंपस प्लेसमेंट

TCS ने किया 24000 लोगों का कैंपस प्लेसमेंट

TCS ने किया 24000 लोगों का कैंपस प्लेसमेंटमुंबई : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 24,000 युवाओं का ‘कैंपस प्लेसमेंट’ किया है। ये लोग 2013-14 में कंपनी से जुड़ेंगे।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा मानव संसाधन मामलों के वैश्विक प्रमुख अजय मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कहा था कि 2013-14 में हम कैंपस से 25,000 लोगों को रोजगार देंगे। हम पहले ही 24,000 लोगों को नौकरी की पेशकश कर चुके हैं। ये सभी कंपनी से जुलाई में जुड़ेंगे। हालांकि कंपनी ने अगले वित्त वर्ष के नियुक्ति लक्ष्य तय नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही में 50,000 पेशेवरों को नियुक्त किया है और नियुक्ति के मामले में आने वाले समय में भी ऐसी ही वृद्धि जारी रहेगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 00:03

comments powered by Disqus