TCS बनी 10 अरब डॉलर की आईटी कंपनी - Zee News हिंदी

TCS बनी 10 अरब डॉलर की आईटी कंपनी



मुंबई : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 10 अरब डालर की सालाना आमदनी वाली देश की पहली आईटी कंपनी हो गई है। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी की कुल आय 10.17 अरब डालर रही है। देश की इस सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी ने 31 मार्च, 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 2,932.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 22.6 फीसद अधिक है।

 

कंपनी ने 2010-11 की चौथी तिमाही में 2,392.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 30.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,259.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि हमने चौथी तिमाही में बेहतर वृद्धि की रफ्तार को कायम रखा और इस तरह वित्त वर्ष का अंत हमारे लिए अच्छा रहा। हमने मुनाफे तथा अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

 

टीसीएस का 2011-12 के पूरे वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 21.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,638.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी भी 31 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 48,893.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2010-11 में 37,324.5 करोड़ रुपये थी। चंद्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस उद्योग और परिचालन वाले बाजारांे में संतुलित वृद्धि के लिए पूरी तरह तैयार है। जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी ने कुल 11,832 कर्मचारी जोड़े और इस तरह उसके कर्मचारियों की संख्या 2.38 लाख पर पहुंच गई।

 

कंपनी ने एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर का अंतिम और विशेष लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस चुनौतीपूर्ण माहौल में टीसीएस का प्रदर्शन निश्चित रूप से उत्साह बढ़ाने वाला है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 00:17

comments powered by Disqus