TVS मोटर की बिक्री 6.17% घटी, हुंदै की 2.1% बढ़ी

TVS मोटर की बिक्री 6.17% घटी, हुंदै की 2.1% बढ़ी

TVS मोटर की बिक्री 6.17% घटी,  हुंदै की 2.1% बढ़ीचेन्नई : दोपहिया और तिपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने मई माह में कुल 1,65,151 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 6.17 फीसद कम है। जबकि हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई माह में कुल 56,856 वाहनों की ब्रिकी की, जो पिछले साल के इसी माह से 2.1 फीसद अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने 55,669 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी। पिछले साल इसी माह में बिक्री 1,76,012 थी। इस बार मई में इसके दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ फीसद की गिरावट के साथ 1,59,346 वाहन पर आ गयी। पिछले साल इसी माह यह 1,73,092 वाहन थी।

मई माह के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 1,40,046 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल के समान माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,51,980 वाहन बेचे थे।

हालांकि मई माह के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 3.85 फीसद की वृद्धि के साथ 66,606 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 64,134 इकाई थी। इसी प्रकार इस माह के दौरान कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 33,747 पर आ गयी, जो पिछले साल के समान माह में 38,833 स्कूटर थी।

मई माह के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री भी 6.9 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 24,393 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल के समान माह में 22,817 वाहन थी।

मई माह में कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात भी गिरावट के साथ 19,290 पर आ गया, जो पिछले साल के समान माह में 21,112 वाहन था।

आलोच्य माह के दौरान कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 98.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 5,805 पर पहुंच गयी। पिछले साल इसी माह में तिपहिया की बिक्री 2,920 थी।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मई माह के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 32,102 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 0.3 फीसद अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 32,010 कारों की बिक्री की थी।

मई माह के दौरान कंपनी का निर्यात भी 4.6 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 24,754 वाहन पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान माह में 23,659 वाहन था।

मई माह की बिक्री पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘हुंदै अपनी बिक्री वृद्धि में वृद्धि बरकरार रखने में कामयाब रही है। कंपनी को आने वाले समय में और भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। कंपनी की पेट्रोल कारों की बिक्री में भी सुधार हो रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 16:23

comments powered by Disqus