Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 17:20

वाशिंगटन : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत के लिये तैयार है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को नई मजबूती मिलेगी।
अमेरिका की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में शर्मा ने संवाददाताओं से कहा ‘हमने कहा है, हां, हम इसके (द्विपक्षीय निवेश संधि) लिये तैयार हैं। हम द्विपक्षीय निवेश समझौते के पक्ष में हैं।’हालांकि, उन्होंने कहा इस बारे में अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है।
शर्मा ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका के व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधि माइक फ्रोमैन से मुलाकात की, भारत.अमेरिका व्यावसायिक परिषद में मुख्य भाषण दिया और उसके बाद अमेरिका-भारत सीईओ फोरम की बैठक में भाग लिया।
संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल का जवाब देते हुये शर्मा ने कहा, ‘हमने अपनी सहमति दे दी है। हम अपनी आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के पक्ष में हैं।’
शर्मा ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से यह मानते हैं कि व्यापार और निवेश दोनों क्षेत्र में आर्थिक संबंध, हालांकि यह बेहतर हैं, लेकिन फिर भी भारत जैसे विकासशील देश में उपलब्ध संभावनाओं और अमेरिका जैसी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को देखते हुये यह क्षमता से काफी कम हैं।’
शर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच वर्ष 2020 तक 500 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ‘यदि हम पांच साल में इस दिशा में सही मायनों में प्रयास करते रहें तो 2020 तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा।’
वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘फिलहाल हमारा व्यापार और सेवा क्षेत्र का कारोबार दोनों मिलाकर 106 अरब डालर है, यह उचित तरीके से संतुलित हैं और इसमें चार गुणा तक वृद्धि की संभावना है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 17:20