Last Updated: Friday, September 13, 2013, 20:32
वाशिंगटन : एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सीनेटर ने भारत को ईरान से तेल का आयात बंद करने को कहा है। सीनेटर जिम रिश ने कहा कि भारत द्वारा ईरान से तेल आयात जारी रखने से पूरा विश्व खतरे में पड़ सकता है क्योंकि ईरान पश्चिम एशिया के लिए एक ‘अस्थिर करने वाला’ कारक है।
जिम ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि अमेरिका ने जून में भारत को प्रतिबंधों से छूट दी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत यदि परमाणु कार्यक्रम छोड़ने को लेकर ईरान पर दबाव बनाने के मामले में एक मित्र व साझीदार के नाते अमेरिका के प्रयासों में सहयोग करना चाहता है उसे अन्य देशों से तेल खरीदना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘वे मुझे बताते रहते हैं कि उन्होंने तेल आयात घटाया है। आपको आयात घटाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आयात बंद करने की जरूरत है। मेरा उनको यही संदेश है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 20:32