Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 13:20
जिनेवा : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख पद के लिए नौ देशों से उम्मीदवार मैदान में है। इनमें ज्यादातर विकासशील देशों के उम्मीदवार हैं। डब्ल्यूटीओ के निवर्तमान प्रमुख पास्कल लैमी की जगह लेने के लिए छह पुरुषों और तीन महिलाओं ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। ये उम्मीदवार या तो मौजूदा या पूर्व मंत्री हैं।
डब्ल्यूटीओ के प्रवक्ता केथ रॉकवेल ने बताया, ‘डब्ल्यूटीओ प्रणाली की जानकारी और अनुभव के साथ इतने अधिक उम्मीदवारों का सामने आना संगठन के लिए बहुत अच्छी बात है।’ लैमी का चार साल का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:20