Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 15:21
सैनफ्रांसिस्को : याहू को इस साल अपने उपयोक्ताओं के बारे में जानकारी देने के लिए सरकारों से लगभग 29,000 आग्रह मिले जिनमें से आधे तो अमेरिका से ही आये। कंपनी ने अपनी वैश्विक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इसेक अनुसार 2013 के पहले छह महीने में डेटा के लिए 12,444 आग्रह अमेरिका से मिले।
जनरल काउंसिल रॉन बेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, याहू में हम अपने उपयोक्ताओं की निजता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा, हमारा विधि विभाग मांग करता है कि सरकारी स्तर पर डेटा के आग्रह विधिसम्मत तरीकों से और विधिसम्मत उद्देशयों के लिए किए जायें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 15:21